
मतदाता जागरूकता को लेकर अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च
कुर्था (अरवल) बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु श्रीमती अभिलाषा शर्मा (भा०प्र० से०), जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश के आलोक में स्वच्छ, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कुर्था विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी-सह- भूमि सुधार उप समाहर्ता, रत्न परवेज, सीएपीए बल के साथ फ्लैग मार्च कुर्था बाजार, धमौल एवं महादेव बिगहा के साथ अन्य स्थानों पर निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान “पहले मतदान फिर जलपान” एवं “अरवल ने यह ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है” के उद्घोष के साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान 11 नवम्बर 2025 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा बिना किसी प्रलोभन में आये एवं बिना किसी डर व भय के मतदानकरें। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी, अंचलाधिकारी निलेश वर्मा, सीडीपीओ के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।




