E-Paperदुनियादेशबिहारराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़

भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य अरवल पहुंचे* 

भाकपा (माले) विधायक महानन्द सिँह के रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण किया.

*भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य अरवल पहुंचे* 

 

भाकपा (माले) विधायक महानन्द सिँह के रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण किया.

अरवल प्रखंड परिसर में आयोजित आयोजित सभा को मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करते हुए कहा- बिहार में बदलाव की आंधी, चोरों-घूसखोरों की सरकार को सत्ता से बेदखल करेगा आगामी विधान सभा चुनाव भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने आज अरवल प्रखंड परिसर में आयोजित एक जनसभा में अरवल के भाकपा (माले) विधायक महानन्द सिंह के पांच सालों के कामकाज के रिपोर्ट कार्ड का लोकार्पण किया. इस मौके पर काराकाट के सांसद राजाराम सिंह और भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो के सदस्य अमर सहित भाकपा(माले) और इंडिया गठबंधन के सैकड़ों नेता मौजूद रहे.

का. दीपंकर ने कहा बिहार में चल रही चोरों की सरकार घूस के जरिये जनता का वोट हड़पने की साजिश को नाकाम करना है रिपोर्ट कार्ड के लोकार्पण के मौके पर अरवल प्रखंड परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज शाम सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना कर चुनाव आयोग ने चुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी. यह देश के संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है.उन्होंने कहा की एसआईआर के नाम पर वोटबंदी व वोटचोरी का जो कुचक्र के खिलाफ हमने बिहार मे जो जबरदस्त आंदोलन छेड़ा इसी का नतीजा है कि मतदाता सूची में दस में से नौ लोगों के नाम बचे हुए हैं, साजिश तो दस में से पांच लोगों के नाम काट देने की थी. हमने इसके खिलाफ सड़क से लेकर संसद व सुप्रीम कोर्ट तक यह लड़ाई लड़ी. आगे भी इसके लिया हमारा संघर्ष जारी रहेगा बिहार में विगत बीस सालों चल रही डबल इंजन सरकार के राज में नोट चोरी, वोट चोरी, आरक्षण चोरी से लेकर जमीन चोरी तक का खेल धड़ल्ले से हुआ है. अब ज़ब चुनाव नजदीक आया है वह जनता को घूस देकर फिर से सत्ता में आने का मंसूबा पल रही है, चुनाव को चुरा लेना चाहती है.लेकिन बिहार की जनता उसके इस मंसूबे को हर हाल में नाकाम करेगी और मोदी-नीतीश की डबल इंजन सरकार को, इन वोट चोरों, आरक्षण चोरों, जमीन चोरों को सत्ता से बाहर करेगी.उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रूपये देने का जो वादा किया था, उससे पलट गई और अब दस हजार रूपये का घुस देकर आपका वोट खरीदना चाहती है. सरकार माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों की लूट और गुंडागर्दी पर कोई रोक नहीं लगाना चाहती जिसकी वजह से परिवार के परिवार आत्महत्या व पलायन को मजबूर हो रहे हैं कहा कि हमने बिहार में महिलाओं को प्रतिमाह ढाई हजार रूपये देने का वादा किया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन को चुनाव से पहले 1100 रूपये करना और 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा भी हमारे आंदोलनों की जीत है. यह हमारा हक है, सरकार की कृपा नहीं. इंडिया गठबंधन की सरकार पेंशन की राशि को 1500 रूपये और फ्री बिजली को 200 यूनिट तो करेगी हीं, आरक्षण की सीमा को. भी 50 से बढाकर 65 प्रतिशत करेगी और उसे संविधान की नौवी अनुसूची मे डाला जायेगा. आरक्षण की चोरी पर भी रोक लगेगी उन्होंने सरकार द्वारा भागलपुर के पीरपैती में 1 रूपये प्रति एकड़ की दर से अडानी को जमीन देने का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश सरकार जमीन की भी चोरी कर रही है. गरीबों को देने के लिए उनके पास जमीन नहीं, गरीबों पर तो वे बुलडोजर चलवा रहे हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व अमित साह की बांग्लादेशी घुसपैठ के झूठ की कठोर भर्तस्ना करते हुए कहा कि जनता के बीच साम्प्रदायिक नफ़रत फैलाने की इस साजिश को जनता पूरीतरह से नाकाम करेगी. वोटचोरों को गद्दी से उतार कर हीं दम लेगी उन्होंने कहा कि एमएसपी कि मांग पर किसान, लेबर कोड के खिलाफ मजदूर, नई शिक्षा नीति के खिलाफ छात्र और रोजगार के लिए नौजवान देश भर में संघर्ष कर रहे है. इन सभी लडाईयों को एकजुट कर हम फांसीवादी ताकतों को दफन कर दिया जायेगा उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती का दिन है, गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी जो आरएसएस से जुडा हुआ था. गांधी हत्या के बाद उसपर बैन भी लगा. लेकिन शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री ने उसी दिन आरएसएस के सौ साल पुरे होने का जश्न मनाते हुए सिक्का जारी किया उन्होंने कहा कि अब चुनाव आनेवाला है और इस बार पुरे बिहार में बदलाव की जबरदस्त लहर है. हमें ‘बदलो सरकार, बदलो बिहार’ के नारे को साकार करना है उन्हीने ‘लड़ेंगे, जीतेंगे’ के जोरदार नारे के साथ अपने वक्तव्य का समापन किया.

सांसद राजा राम सिंह ने कहा*-

अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व काराकाट के सांसद राजा राम सिंह ने कहा कि भाकपा (माले) के विधायक जनता के जीवन की बेहतरी के लिए और उनको न्याय दिलाने के लिए संघर्ष की पहचान रखते हैं. यह पहचान कभी भी धूमिल नहीं होगी उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश के राज मे बिहार गरीबी, बेरोजगारी और पलायन की मार झेल रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश राज में लूट कि छुट है, नौकरशाही बेलगाम है और दलित-पिछड़ों-गरीबों का हक मारा जा रहा है. नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि जब यह सवाल पूछा जाता है तो वह इसका जवाब देने के बजाय लाठी-गोली से दबा देने का प्रयास करती है. अब इस सरकार को बदलने का समय आ गया है.

भाकपा (माले) विधायक महानन्द सिंह ने कहा कि अरवल संघर्षो की जमीन है और यह परंपरा आज भी जारी है. उन्होंने विधायकी की दौर मे भी अपने नेतृत्व विकास के मुद्दे पर चले आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा डबल इंजन सरकार में संस्थाबद्ध कमीशन खोरी और लूट चरम पर पहुंच गई है. यह सरकार विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा है इसलिए इसे हटाना होगा *जगह-जगह हुआ जोरदार स्वागत अरवल के रास्ते में प्रसादी इंग्लिश में वरिष्ठ भाकपा(माले) नेता गणेश यादव, रामकुमार वर्मा, शाह फराज, त्रिभुवन शर्मा आदि की अगुआई मे नेताओं-कार्यकर्ताओं और दुपहिया वाहनों पर सवार सैकड़ों युवाओं ने दीपंकर भट्टाचार्य व अन्य नेताओं का जोरदार नारों और फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया.विधायक महानन्द सिंह ने लोकार्पण मंच पर पहुंचे दीपंकर भट्टाचार्य, राजा राम सिंह, अमर सहित तमाम नेताओं का लाल गमछा देकर सम्मानित किया गया.

*इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं ने भी संबोधित किया लोकार्पण समारोह को पूर्व विधायक व राजद नेता रविंद्र कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष जगजीवन राम,राम ईश्वर चौधरी,अर्जुन यादव, कांग्रेस नेता निसार अख्तर अंसारी व प्रो0मदन यादव, पासवान चेतना मंच के रामाधार पासवान, छात्र राजद के रविरंजन कुमार, माकपा के उमेश ठाकुर,भाकपा के रामचंद्र पाठक ,वीआईपी नेता सुभाष साहनी आदि ने भी संबोधित किया.कार्यकर्ता कन्वेंशन की अध्यक्षता भाकपा (माले) जिला सचिव जीतेंद्र यादव व संचालन वरिष्ठ भाकपा (माले) नेता उपेंद्र पासवान ने किया.पटना से सड़क मार्ग होकर पहुंचे भाकपा (माले) महासचिव राजधानी पटना से सड़क मार्ग से समस्तीपुर पहुंचे. भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य और मगध के प्रभारी अमर और भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी के सदस्य संतोष सहर और कुमार परवेज भी उनके साथ थे.का. दीपंकर भट्टाचार्य और विधायक महानन्द सिंह समेत अन्य नेताओं द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा और शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण करने लोकार्पण कार्यक्रम आगे बढ़ा. *बादशाह प्रसाद* जिला कार्यालय सचिव, भाकपा(माले), अरवल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!