
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का बयान खुद को जनता के लिए समर्पण कर दिया है तेज प्रताप यादव
ने विजयदशमी की शुभकामनाएं दिया बिहार के तमाम लोगों को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं ।आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएसएस का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा महात्मा गांधी के साथ क्या हुआ था यह सब लोग जानते हैं हम लोग गांधीवादी हैं हम लोग गांधी-वादी लाल बहादुर शास्त्री गांधी को मानने वाले लोग हैं कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि दशहरा के बाद बता देगे। राहुल यादव के विदेशी दौरे पर तेज प्रताप यादव ने कहा उनको लग रहा होगा कि घूमने से अच्छा होगा भला होगा सबका इसलिए वह घूम रहे। आई लव मोहम्मद के मामले पर कहा की सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए कुरान धर्म मेरे पास भी है हमें क्या गिरफ्तार कर सकते हैं मोहम्मद को हम मानते हैं राम को मानते हैं सभी धर्म को हम मानते हैं सब लोगों को लेकर हम लोग चलने का काम करते हैं मोहम्मद साहब पैगंबर रहे प्रोफेट मोहम्मद रहे उनके लिए रिस्पेक्ट है अपमान नहीं करना चाहिए किसी का यह देश दुनिया कहां जा रहा है किधर ले जा रहा है किसकी सरकार ले जा रहा है यह भली भांति पूरी समाज देख रही है किस तरीके से किसके शासन में केंद्र के शासन में जब मोहम्मद साहब को लोग आई लव बोल रहे हैं उसको गिरफ्तार किया जा रहा है क्या सोच और क्या मानसिकता हो गया है। तेजस्वी ने कहा है की हमारे पार्टी के खिलाफ भैया हमेशा उमीदवार उतार देते थे इस पर तेजप्रताप यादव ने कहा 2020 में क्या हुआ था सब जानते हैं जो जलने वाले हैं वह जलते रहे हमको तो आगे बढ़ता है हमको जनता से जुड़ना है राजद में तो हम है नहीं तेजस्वी यादव छोटे भाई है उनको समझना चाहिए कि कौन राम है कौन लक्ष्मण कौन राम है कौन लक्ष्मण है वह छोटे भाइयों उनको मर्यादा देखना चाहिए हर एक चीज देखना चाहिए बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए इन चीजों पर मैं ध्यान नहीं दे रहा वह जो भी कर रहे हैं बुद्धि और विवेक से कर रहे हैं हो सकता है उनको जयचंद लोग बोल रहे होंगे अपना बुद्धि विवेक भी लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए। राजनीतिक रावण कौन है इसके सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि रावण कोई नहीं होता है रावण लोगों के दिमाग में बसा होता है उसे सोच को अगर बदलते तो रावण खत्म हो जाता है।
बाइट ,,,,, तेज प्रताप यादव
				
					



