
टीआरई 4.0 में 1.20 लाख बहाली की मांग को लेकर विद्यार्थियों का कैंडल मार्च, बोले– अगर नहीं हुई बहाली तो नहीं करेंगे वोट

अरवल। टीआरई 4.0 (शिक्षक भर्ती परीक्षा) में 1 लाख 20 हजार पदों पर बहाली की मांग को लेकर अरवल प्रखंड के इटवा सूर्य मंदिर से सैकड़ों विद्यार्थियों ने कैंडल मार्च निकाला। हाथों में मोमबत्ती लिए छात्र-छात्राओं ने सरकार से शीघ्र बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। इस दौरान उनका कहना था कि यदि आचार संहिता लागू होने से पहले बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो वे आने वाले चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।कैंडल मार्च में विद्यार्थियों का गुस्सा और नाराजगी साफ दिखाई दी।

छात्रों ने कहा कि लंबे समय से वे बहाली की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन सरकार टालमटोल कर रही है। शिलवंत कुमार ने इस आंदोलन में अहम भूमिका निभाई। वहीं मनीष कुमार ने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो हम सब मिलकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार को जगाने का काम करेंगे।इस कैंडल मार्च में मुन्ना कुमार, रजनीकांत कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, टुनटुन कुमार, रवि शंकर कुमार, विकास कुमार, प्रेम कुमार, श्याम सुंदर, पिंटू कुमार, मनीष कुमार समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। उपस्थित छात्रों ने कहा कि रोजगार युवाओं का हक है और इस हक को पाने के लिए वे लोकतांत्रिक तरीके से लगातार आवाज उठाते रहेंगे।विद्यार्थियों ने यह भी संकल्प लिया कि जब तक बहाली की प्रक्रिया शुरू नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने साफ कहा कि इस बार की लड़ाई नौकरी के लिए है, और अगर उनकी आवाज अनसुनी की गई तो सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक वे अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
				
					



