
जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन
जीविका रोहतास के द्वारा रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में बहुउद्देशीय भवन, अमियावर गांव के मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया | नासरीगंज इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन अमियावर के प्रमुख श्री योगेश कुमार , प्रखंड परियोजना प्रबंधक, वित्तीय प्रबंधक एवं प्रेम प्रकाश रोजगार प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया |

प्रमुख योगेश कुमार द्वारा संबोधन में यह कहा गया कि नासरीगंज प्रखंड में जीविका सराहनीय कार्य कर रही है | आज के दिन जीविका के माध्यम से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है जो ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए एक अच्छा मौका है जहाँ उनको कई कंपनियों की जानकारी मिलेगी तथा इन कंपनियों में उन्हें रोजगार भी मिलेगा | कई कंपनी यहाँ पर ऐसे आये हुए हैं, जिसमें युवक-युवतियों को प्रशिक्षण मिलेगा तथा प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें रोजगार मिलेगा | इस रोजगार मेला में सैकड़ों बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न कंपनियों ने अपना स्टाल लगाया | स्टाल लगाने वाली कंपनियों में वॉक-रो प्राइवेट लिमिटेड, फ्लिपकार्ट, एस. आई. एस. सिक्योरिटी, आमघने ग्रुप, टाटा इलेक्ट्रॉनिक, उत्कर्ष बैंक, ग्रीनटस,एल एंड जे स्किल, आरसेटी इत्यादि कंपनी ने भाग लिया | मेले में आये आर.एस.ई.टी.आई रोहतास के द्वारा विभिन्न स्वरोजगार के लिए निबंधक कराया गया, प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा| जीविका दीदियों का अच्छा योगदान है क्योंकि आज मेले में जीविका दीदियों के बच्चे काफी संख्या में उपस्थित हुए हैं | उन्होंने कहा की इस वित्तीय वर्ष का यह पहला रोजगार मेला है तथा रोहतास के दुसरे प्रखंडों में तीन और मेले का आयोजन जल्द ही किया जाएगा | आज के आयोजन के लिए उन्होंने जीविका दीदियों के योगदान के लिए धन्यवाद दिया तथा इसी तरह उनके सहयोग के लिए उनको आह्वान किया ताकि उनका सामाजिक तथा आर्थिक विकास होता रहे |
**इस रोजगार सह मार्गदर्शन *मेला के लिए जीविका समूहों से जुड़े दीदियों के बेटों-बेटियों के लिए प्री-ऑनलाइन स्किल् एप्लीकेशन एंट्री कराया गया था जिसमें नासरीगंज प्रखण्ड से- 564, अखोरीगोला प्रखंड से 42, राजपुर से 67 इस तरह कुल 750 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है* । आज के मेले में बेरोजगार युवक और युवतियों के योग्यता के अनुसार एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र *जाँच के बाद कुल 197 को रोजगार देने के लिए चयन किया गया* इसके साथ ही *आरसेटी के प्रशिक्षण हेतु 127 युवक एवं युवतियों ने निबंधन कराया* | इन प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा |सुबह दस बजे से शुरु हुए मेले में हजारों बेरोजगार युवक एवं युवतियों की भीड़ उमड़ी | कार्यक्रम में आये पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त कर युवक-युवतीओं का मनोबल बढ़ाया | मेले में उपस्थित जीविका कर्मियों ने भी मेले के बारे में बताये और युवक एवं युवतियों को मेले का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया | कई जीविका दीदियों ने भी जीविका जुड़ कर अपने बदलते परिस्थियों तथा अपने सामाजिक एवं आर्थिक विकास के अनुभव को साझा किया तथा कई जीविका दीदियों ने गीत गाकर इस रोजगार मेला के सफल आयोजन की जिम्मेवारी जीविका के प्रबंधक जॉब्स प्रेम प्रकाश की थी| कार्यक्रम में मंच उदघोषक का कार्य रितेश के द्वारा किया गया |
				
					



