
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत, अरवल में 2 अक्टूबर तक मिलेगा निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ
अरवल। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की शुरुआत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में की गई। यह विशेष स्वास्थ्य शिविर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें महिलाओं के लिए विभिन्न तरह की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।अभियान का शुभारंभ नगर परिषद अरवल की माननीय मुख पार्षद श्रीमती साधना कुमारी ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रश्मि कुमारी भी मौजूद रहीं

। कार्यक्रम के दौरान केंद्र के चिकित्सकगण एवं उनके सहयोगी स्टाफ ने सामूहिक रूप से अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।श्रीमती साधना कुमारी ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है। इसी सोच के साथ यह पहल महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है। वहीं, डॉ. रश्मि कुमारी ने बताया कि इस अवधि में महिला रोग, पोषण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श और इलाज निःशुल्क दिया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि जागरूकता और समय पर इलाज से न सिर्फ महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि परिवार और समाज भी मजबूत बनेगा।
				
					


