
आज कुर्था आएंगे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप
कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मुबारकपुर स्थित हीरो शोरूम के उद्घाटन के मौके पर बुधबार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह अरवल जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव का आगमन होगा। जो हीरो शोरूम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे उक्त बातों की जानकारी देते हुए एन एन हीरो के संचालक गौरव कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव बुधवार 17 सितंबर को कुर्था प्रखंड के मुबारकपुर स्थित शोरूम में पहुंचेंगे जहां शोरूम के उद्घाटन के बाद सभा को भी संबोधित करेंगे। हालांकि तेज प्रताप के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है वहीं उन्होंने बताया कि बुधवार को लगभग 12 बजे वह कुर्था पहुंच जाएंगे जहां शोरूम के उद्घाटन के उपरांत सभा को संबोधित करेंगे।
				
					



