
राजद सुप्रीमो लालू यादव, पुत्र तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री विष्णुपद पहुंचे
लालू यादव सपरिवार कर रहे है पितरों का पिंडदान गया
गया जी बिहार के गया जी में 6 सितंबर से पितृपक्ष मेला चल रहा है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव और बहु राजश्री और विष्णुपद मंदिर को पहुंचे हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव के द्वारा विष्णु पद मंदिर के 16 वेदी के समीप इनके द्वारा पिंडदान का कर्मकांड किया जा रहा है.

लालू यादव अपने पितरों के मोक्ष की कामना के लिए यहां पिंडदान कर रहे हैं बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पितरों की मोक्ष की कामना के लिए सब परिवार के साथ विष्णुपद मंदिर पहुंचे हैं. विष्णु पद मंदिर के 16 वेदी के समीप इनके द्वारा पिंडदान का कर्मकांड किया जा रहा है. विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि राम भगवान विष्णु के दरबार में आरजेडी सुप्रीमो सब परिवार के साथ पहुंचे हैं. यह पवित्र धरती है. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि हम हिंदू हैं उनको हम संदेश देते हैं कि भगवान विष्णु और बुद्ध ने कहा है हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब सब है भाई-भाई.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सब परिवार के साथ भगवान विष्णु के दरबार में आए हैं आज और अपने पूर्वजों को पिंडदान कर रहे हैं. बिहार और पूरे देश में खुशहाली के लिए और शांति के लिए विष्णुपद मंदिर पहुंचे हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर कटाक्ष किया है और कहां है कि पीएम नरेंद्र मोदी गया में आते हैं लेकिन पवित्र धरती विष्णुपद मंदिर और बुद्ध भगवान के दरबार में नहीं जाते हैं वह सिर्फ सभा कर कर ही चले जाते हैं. धन है वह हिंदू जो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सब परिवार के साथ भगवान विष्णु के दरबार में पहुंचे हैं. सब परिवार के साथ लालू प्रसाद यादव विष्णु के चरण में आए हैं. भगवान बुद्ध की धरती पहुंचे हैं जहां से शांति का संदेश जाता है. जो व्यक्ति देश में शांति फैलाना चाहता हो वह खुद को पवित्र धरती पर नहीं आना चाहते हैं.
				
					



