
सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने पीएम के आगमन को लेकर गुरारू बाजार लोगों को आमंत्रण दिए
वहीं मथुरा पुर बाजार में लोगों से मिलते हुए सभी को उन्होंने दिया न्यौता।
गुरारू, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने गुरुवार को दोपहर गुरारू बाजार सहित मथुरा पुर बाजार में जाकर आमंत्रण पत्र वितरण कार्यक्रम में भाग लिया, उन्होंने ने कहा कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गया जी में आगमन होने जा रहा है, यह गया जी के लिए ऐतिहासिक होगा, डा प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक बिहार में 55 बार से अधिक आ चुके हैं, वहीं गया जी में वह 7 वीं बार आ रहें हैं, उन्होंने कहा कि गया जी के लिए यह गर्व का अवसर है, और पुरे जिले को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयार रहना चाहिए, मंत्री ने दुकानदार और गांव की महिलाओं से कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से गया जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी, उन्होंने ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में खास उत्साह है, लोगों ने 22 अगस्त को होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का संकल्प लिया, इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अमित कुमार दांगी भाजपा प्रवक्ता विनय कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेतागण सुधीर कुमार बर्मा उर्फ बिनोद मरांडी, डा लालजी यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष उतरी राजदेव प्रसाद राजु,अनील शर्मा , उपेन्द्र पासवान, मनोज पासवान, न्यूटन पासवान, संजय शर्मा,विकी कुमार, शांति देवी,मालती देवी, जिला परिषद परैया सरीता कुमारी,पति विनय कुमार, विकास साव , बुलबुल कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, सुधीर गुप्ता, चंदनेश्वर गुप्ता, आदि लोग मौजूद थे।
				
					



