स्वतंत्रता दिवस पर +2 बालिका उच्च विद्यालय अरवल में ध्वजारोहण एवं जागरूकता संदेश

स्वतंत्रता दिवस पर +2 बालिका उच्च विद्यालय अरवल में ध्वजारोहण एवं जागरूकता संदेश
रिपोर्ट=सुमित कुमार गौतम अरवल
अरवल। 15 अगस्त के पावन अवसर पर +2 बालिका उच्च विद्यालय, अरवल में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार एवं नीरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. मनोज कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।ध्वजारोहण समारोह में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं आशुतोष कुमार, झलक देव कुमार, मुन्ना कुमार, मोहम्मद असीम अली, किशोर कुमार, अंकित कुमार, प्रभा देवी, पूजा कुमारी, सुषमा कुमारी एवं ओम प्रकाश ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और देशभक्ति गीतों से वातावरण को गुंजायमान किया।इस अवसर पर विकास पथ विक्रम के सचिव सत्येंद्र कुमार शांडिल्य ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम गर्व से तिरंगा फहराते हैं, उसी प्रकार हमें बाल विवाह, बाल मजदूरी और यौन शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों से मुक्ति के लिए भी एकजुट होकर ‘आजादी का झंडा’ फहराना होगा। उन्होंने सभी से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
समारोह का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति और सामाजिक जागरूकता के रंग में रंगा नजर आया।
				
					



