सरौती पंचायत की चुनरी पासवान के निधन पर भावी मुखिया उम्मीदवार अमृता शरण ने जताया गहरा शोक

सरौती पंचायत की चुनरी पासवान के निधन पर भावी मुखिया उम्मीदवार अमृता शरण ने जताया गहरा शोक
सरौती पंचायत की सम्मानित नागरिक चुनरी पासवान के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके असमय निधन पर भावी मुखिया उम्मीदवार अमृता शरण ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चुनरी पासवान का व्यक्तित्व सरल, मिलनसार और समाज के प्रति समर्पित था। वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहती थीं और पंचायत में उनके योगदान को लोग लंबे समय तक याद करेंगेअमृता शरण ने अपने शोक संदेश में कहा, “आज हमारे बीच से एक स्नेही और प्रेरणादायी व्यक्तित्व चला गया। चुनरी पासवान का आशीर्वाद और मार्गदर्शन हमेशा समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा।” उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व शक्ति प्रदान करने की कामना की।चुनरी पासवान के निधन की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग उनके घर पर संवेदना प्रकट करने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि उनका स्वभाव अत्यंत विनम्र और सहयोगी था। वह सामाजिक कार्यक्रमों और जरूरतमंदों की सहायता में हमेशा सक्रिय रहती थीं।अमृता शरण ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह और पूरा पंचायत परिवार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंचायत में चुनरी पासवान के अधूरे सपनों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।चुनरी पासवान का जाना न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे पंचायत के लिए अपूरणीय क्षती है
				
					



