E-Paperबिहार

रात्रि प्रहरियों का सपना हुआ पूरा, विधायक महानंद सिंह को संघ ने किया सम्मानित

रात्रि प्रहरियों का सपना हुआ पूरा, विधायक महानंद सिंह को संघ ने किया सम्मानि

बिहार रात्रि प्रहरी संघ ने विधायक महानंद सिंह को ₹10,000 मासिक वेतन वृद्धि में उनकी अहम भूमिका के लिए उनके आवास पर किया सम्मानित, कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी रहे मौजूद।
बिहार रात्रि प्रहरी संघ द्वारा आज अरवल विधानसभा के माननीय विधायक महानंद सिंह को महासंघ भवन में भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बिहार सरकार द्वारा रात्रि प्रहरियों का मासिक वेतन ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कराने में निभाई गई उनकी निर्णायक भूमिका के लिए दिया गया। कार्यक्रम में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कुमार ने कहा कि “श्री महानंद सिंह के निरंतर प्रयासों से रात्रि प्रहरियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई, यह पूरे वर्ग के लिए ऐतिहासिक क्षण है।”
इस अवसर पर रात्रि प्रहरी संघ के जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार ने भी विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी प्रतिबद्धता ने न केवल रात्रि प्रहरियों की आर्थिक स्थिति सुधारी है, बल्कि उनके सामाजिक सम्मान में भी वृद्धि की है।
इस समारोह में बोलते हुए माननीय विधायक महानंद सिंह ने समारोह में कहा कि हम आप लोग के साथ है।हम आप के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहेंगे।अभी भी आपलोगों का मानदेय 10000 कम है हम सरकार से मांग करते है कि आप का मानदेय 25000 रुपए दिया जाए।इस समारोह में भाकपा माले के जिला सचिव जितेन्द्र यादव,नेता जी शोएब अलम एवं संघ के कई पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें जिला सचिव राहुल कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, उप सचिव राजेश कुमार , महासंघ के उपाध्यक्ष मनिंदर कुमार, एन एम ओ पी एस के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, पंकज कुमार सुमन, नीतीश कुमार, पिंटू कुमार, उजाला, वीरा राम, रंजन, नदीम शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!