
*अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप के सामने मोदी घुटना टेक दिए हैं*
- **भारत की स्वाभिमान और संप्रभुता पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हमला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी आजादी पर खतरा – महानंद सिंह*
भारतीय सामग्री पर 25% की निर्यात टैक्स लगाने की घोषणा एवं रूस से हथियार व तेल खरीदे जाने पर जुर्माना लगाने व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मर्जी से आयात करने की धमकी के खिलाफ आज माले कार्यालय से अरवल प्रखंड मुख्यालय तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया और सभा की गई ।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा गुलाम राष्ट्र के तरह भारत को धमकी देने पर मोदी की चुप्पी देश की आजादी पर खतरा है । हम आजाद मुल्क के हैं और हमें पूर्ण आजादी है कि किसके साथ लेन-देन करेंगे, उसमे हमारी मर्जी चलेगा । ट्रंप द्वारा एकतरफा घोषणा किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को एक शब्द नहीं बोलना देश के लिए खतरनाक है । लगातार देश का अपमान करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ एक शब्द भी बोलने की हिम्मत मोदी नहीं जुटा रहे हैं ।
इतना ही नहीं , भारत- पाक वार के मामले में सीजफायर की घोषणा करीब 30 बार किए जाने के बाद भी ट्रंप के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलना अमेरिका के सामने घुटने टेकना है और अमेरिका के सामने सरेंडर करना ।
अमेरिका में भारतीय प्रवासी मजदूरों के साथ जंजीर लगाकर अपमानित करते हुए भारत लौटाने पर भी एक शब्द नहीं बोलना भारतीय स्वाभिमान पर धक्का लगा है । यानि भारतीय प्रमुख मोदी आजादी को नष्ट करने में लगे हुए हैं । उपरोक्त बातें भाकपा माले अरवल विधायक महानंद सिंह ने प्रतिवाद सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि अन्य छोटे देश के प्रधान ( यूक्रेन ) ट्रंप के सामने घुटना नहीं टेके और अकड़ कर जैसे को तैसे जवाब दिए । लेकिन विश्व का चौथा अर्थव्यवस्था की हेंकड़ी बघारने वाले मोदी की घिघि ट्रंप के सामने क्यों बंद हो जा रही है ।
उन्होंने कहा कि ऐसे डरपोक प्रधानमंत्री को एक मिनट भी गद्दी पर बैठने का हक नहीं है ।
उन्होंने कहा कि अपने 11 साल के शासन काल में भारत के लिए न केवल आफत बन गए हैं बल्कि विदेश नीतियों के मामले में देश का पूरे विश्व में जग हसाई की है ।
जिला सचिव जितेंद्र यादव ने sir के जरिये व्यापक गरीबों का नाम काटकर लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं । यहां गरीब दलित कमजोर वर्ग के लोगों को गुलाम बनाने की साजिश तो है ही और देश को भी अमेरिका के अधीन समर्पण करने पर आमादा हैं ।
कार्यक्रम में रविंद्र यादव, मधेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, उमेश पासवान ,राम कुमार सिंह, रामाकांत कुमार उर्फ टुन्ना,,मिथिलेश यादव,सुएब आलम, महेश यादव, प्रमोद दास समेत कई लोग शामिल हुए ।
भाकपा माले सह
कार्यालय सचिव
सुऐब आलम




