
सरोती पंचायत की भावी मुखिया उम्मीदवार अमृता कुमारी ने महेश पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया
अरवल: सरोती पंचायत की भावी मुखिया उम्मीदवार अमृता कुमारी ने पंचायत के सम्मानित एवं सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहे महेश पासवान के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि महेश पासवान एक सज्जन, मिलनसार एवं हर सुख-दुख में साथ देने वाले व्यक्ति थे। वे समाज के हर वर्ग के साथ आत्मीय संबंध रखते थे और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।
अमृता कुमारी ने कहा कि उनका जाना पंचायत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके व्यवहार, सोच और कार्यशैली से समाज को प्रेरणा मिलती थी। वे हमेशा पंचायत की एकता, विकास और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते थे। उनका योगदान पंचायत की सामाजिक चेतना को मजबूत करता रहा है।
अमृता कुमारी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुःखद घड़ी में वे और पूरा पंचायत परिवार परिवारजनों के साथ है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। महेश पासवान की यादें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी।




