
ई-स्टाम्प काउंटर पर लूट! — जिला प्रशासन की नाक के नीचे आम जनता से हो रहा शोषण
अरवल, बिहार:अरवल अनुमंडल कार्यालय भवन के नीचे स्थित ई-स्टाम्प बिक्री काउंटर पर खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल जारी है। सौ रुपये के ई-स्टाम्प के लिए आम नागरिकों से 120 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। यह गोरखधंधा जिला प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश पासवान ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए कहा है कि “जिला प्रशासन को अविलंब इस अवैध वसूली पर अंकुश लगाना चाहिए। आम जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है, ऊपर से सरकारी सेवा के नाम पर लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि जनता का विश्वास बहाल हो सके।
अगर जल्द ही इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो जन आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है।
				
					



