
*कामरेड रामप्रवेश दास की मनाई गई छठी पुण्य तिथि*
*संवैधानिक अधिकार बचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी – मिथलेश यादव*
भाकपा माले नेता व करपी भाग 2 के पूर्व जिला पार्षद की छठी बरसी कुदरासी में मनाई गई। इस मौके पर करपी के प्रखंड सचिव कामरेड मिथलेश यादव ,महेंद्र गुप्ता, बेलखारा पंचायत के मुखिया सूरजमल सिंह,पार्टी कार्यकर्ता व उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे।
एक मिनट का मौन रखकर उनके स्मारक पर पुष्पांजलि के दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि दी गई।
कामरेड मिथलेश यादव ने कहां की कामरेड रामप्रवेश दास आज हमारे बीच नहीं है वह हमेशा गरीब, मजलूम, दलित, महिलाओं की अधिकार और हक के लिए लड़ाई लड़ते रहे उन्होंने अपने जीवन काल में कई संघर्ष कर गरीबों को मान सम्मान दिलाए।
आगे उन्होंने मतदाता गहन पुनरीक्षण पर लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि वोट डालने का अधिकार छीनने की साज़िश भाजपा ,NDA ने रची है ।यह बुनियादी संवैधानिक अधिकार पर हमला है । नागरिकता छीन कर सरकार गरीबों ,दलित-
बहुजनों ,प्रवासी मज़दूरों ,
महिलाओं और नौजवानों को गुलाम बनाना चाहती है। हमें अपने अधिकार संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़नी होगी। इसके लिए हमें तैयारी करनी होगी। जब मतदाता सूची से नाम कट जाएगा तो वोट देने के अधिकार भी खत्म हो जाएगा इसके बाद आपका यहां का नागरिकता समाप्त हो जाएगी। नागरिकता समाप्त होते ही संवैधानिक अधिकार समाप्त हो जाएगी।