
प्रेमी प्रेमिका के परिजनों ने कुर्था मंदिर में करा दी शादी।
कुर्था, बार-बार युवक युवती घर से हो रहे थे फरार यह बात परिजनों को नागबार गुजरी और युवक युवती के परिजन मामले को लेकर कुर्था थाने में पहुंचे जिसके बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका को कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर में प्रेमी प्रेमिका के परिजनों व ग्रामीणों की सहयोग से शादी कराई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी विष्णु दास के पुत्र सतीश कुमार व कुर्था थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी सनोज दास की पुत्री संजनी कुमारी जो बिगत दो वर्षों से आपस में प्यार करते थे हालांकि विगत दो दिन पहले दोनों प्रेमी प्रेमिका शादी के नियत से घर से फरार हो गए थे हालांकि किसी तरह युवती के परिजनों द्वारा दोनों प्रेमी प्रेमिका को बरामद कर कुर्था लाया गया। जिसके बाद युवक युवती के परिजनों के आपसी सहमति के बाद कुर्था प्राचीन सूर्य मंदिर में शादी कर दी गई। सूत्रों की माने तो विष्णु दास के पुत्र सतीश कुमार जो मुबारकपुर गांव निवासी सनोज दास की पुत्री संजनी कुमारी के घर हमेशा आते-जाते रहता था और देखते-देखते दोनों में नैना चार हुआ और धीरे-धीरे प्यार परबान पर चढ़ गया इसके बाद दोनों प्रेमिका को ग्रामीण व परिजनों के सहयोग से कुर्था सूर्य मंदिर परिसर लाया गया जहां वैदिक मंत्रउच्चारण के साथ दोनों नव दंपति को साथ जीने मरने की कसमे खिलाई गई। इस दौरान बगैर लग्न के हो रहे शादी को देखकर मंदिर परिसर में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष की भीड़ उमड़ गई जहां बगैर लग्न के हो रही शादी क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना रहा हालांकि जो दंपति के शादी के दौरान उपस्थित सैकड़ो लोगों ने दोनों नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान किया।