
अपहृत बच्चे की बरामदगी को लेकर आक्रोषितों ने किया मानिकपुर थाने का घेराव
–जगह टायर जलाजगहकर सड़क को किया जाम
डीएसपी के पहल पर 10 घंटे के बाद हटी जाम
कुर्था (अरवल) मानिकपुर थाना क्षेत्र के पिरही गांव के अपहृत बच्चे की बरामदगी को लेकर सोमवार के अहले सुबह ही सैकड़ो की संख्या में पहुंचे आक्रोषितों ने मानिकपुर थाने का जमकर घेराव किया और बच्चे की बारामदगी की मांग कर रहे थे। हालांकि की आकर्षित लोगों ने मानिकपुर बाजार में जगह-जगह टायर जलाकर कुर्था गया मुख्य मार्ग को घंटो अवरुद् कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था थाना क्षेत्र के पिराही गांव निवासी शिव पासवान के 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार जो मानिकपुर के अनुज पासवान के 14 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के साथ जलावन चुनने गया था देर रात घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी जिसके बाद बच्चों का दोस्त छोटू कुमार घर वापस आ गया लेकिन करण कुमार वापस नहीं आया तो परिजनों ने बच्चे के दोस्त से उसके बारे में कारण जानना चाहा परिजनों ने बताया कि करण और छोटू दोनों घर से जलाबन लाने गया था। लेकिन छोटू घर वापस लौट गया और करण घर वापस नहीं लौटा इसके बाद उनके परिजनों ने मानिकपुर थाने में अपहरण का आवेदन दिया बावजूद तीन दिन बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद आक्रोर्षित परिजनों ने सैकड़ो की संख्या में सोमवार के अहले सुबह मानिकपुर थाने में पहुंचकर मानिकपुर थाने का घेराव किया और बच्चे की बारामदगी की मांग करने लगा परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर इस मामले में गंभीर नहीं दिख रही है परिजनों ने कहा कि मेरा बच्चा बिगत चार दिन पहले मेरा बच्चा घर से निकला था और गांव के बाजार में एक जगह समरसेबल में पानी पीने गया था पानी पीने के क्रम में उसके पैर से समरसेबल का तार टूट गया था इसके बाद समरसेबल के मालिक द्वारा एक बच्चे के साथ मारपीट की गई थी। जबकि दूसरा बच्चा उसी समय से गायब है कहीं कोई अता पता नहीं चल रहा है हमलोगों की शक है कि हमारे बच्चे की हत्या कर दी गई है। ग्रामीणों के अनुरोध पर डॉग स्क्वायड की टीम मंगाई गई डॉग स्क्वायड की टीम दिन भर खेत बधार में खाक छानती रही लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिल सका है। सड़क जाम की सूचना पाते ही अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल मानिकपुर पहुंचे जहां सड़क जाम कर रहे लोगों से घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली इस संबंध में डीएसपी कृति कमल ने पत्रकारों को बताया कि परिजनों ने बताया कि दो बच्चे जलाबन चुनने गए थे इसी के क्रम में तीन लोग के द्वारा उसे मारपीट किया गया जबकि एक बच्चा भाग कर घर आ गया लेकिन करण कुमार अभी तक घर वापस नहीं लौटा परिजनों को शक है कि कहीं हत्या तो नहीं कर दी गई है। तो इसके आलोक में पूर्व में गुमसुदगी की धारा में कांड दर्ज की गई थी अब परिजनों को बुलाकर दूसरा आवेदन दिए गए हैं डॉग स्क्वायड की टीम भी आई थी लेकिन स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका पुलिस इस मामले में लगातार अग्रसर है और अभी हम लोग आक्रोशित लोगों से बात किया जाम हटाने की बात बता रहे हैं थोड़ी देर में जाम हट जाएगी हालांकि डीएसपी के पल पर लगभग 10 घंटे के बाद जाम हटा और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो गया।