
- , अरवल । अरवल थाना क्षेत्र के गांव फखरपुर निवासी अजय पासवान के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार को आपसी विवाद में गांव के हीं लोगों द्वारा हत्या किये जाने की घटना में सभी नामित अभियुक्त को पुलिस अधीक्षक गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय — सत्येन्द्र रंजन
। अरवल थाना क्षेत्र के गांव फखरपुर निवासी अजय पासवान के 22 वर्षिय पुत्र अमन कुमार को आपसी विवाद में गांव के ही लोगों द्वारा हत्या किये जाने पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त किया साथ ही हर तरह से मदद करने का भरोसा दिलाया । उन्होंने उक्त हत्याकांड की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि उक्त हत्याकांड घटना की जितनी भी निंदा किया जाय वह कम होगा । सभ्य समाज मे हिंसा का कोई स्थान नहीं है । इस तरह की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है । उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु से मांग करते हुए इस घटना में सभी नामित अभियुक्त को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाय ।