
“पुड़िया वाली गुड़िया” का पर्दाफाश, सफेद ज़हर की तस्करी में महिला तस्कर गिरफ्तार, 800 ग्राम स्मैक के साथ धरी गई, पति के जेल जाने के बाद खुद बन गई तस्करी की मालकिन
कटिहार में स्मैक तस्करी के काले धंधे में अब महिला पॉवर की एंट्री हो चुकी है। रौतारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 822 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला तस्कर को रंगे हाथों दबोचा है। इस महिला का नाम सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई, क्योंकि यह कोई आम महिला नहीं बल्कि स्मैक किंग के नाम से कुख्यात छोटू पासवान की बीवी निकली। ASP अभिजीत सिंह ने इस खुलासे के साथ बताया कि छोटू पासवान पहले भी स्मैक तस्करी में जेल की हवा खा चुका है और अभी फिलहाल फिर से उसी धंधे में दोबारा गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद है। मगर छोटू के जेल जाने से स्मैक सप्लाई नहीं रुकी। पत्नी ने ही पति का कारोबार संभाल लिया और बन गई पुड़िया वाली गुड़िया। सूत्रों की मानें तो महिला पूरी चालाकी से सफेद ज़हर की डिलीवरी कर रही थी, लेकिन पुलिस को मिली गुप्त सूचना ने पूरा खेल पलट दिया। पुलिस ने मौके से करीब 820 ग्राम स्मैक जब्त किया जिसकी कीमत 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है। सबसे चौंकाने वाली बात एक बार फिर बंगाल से सीमांचल के रास्ते चल रहे नशे के नेटवर्क का खुलासा हुआ है। यानी सफेद मौत की यह खेप बिहार के दिल तक लगातार पहुंच रही थी। अब पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है, और सवाल यही उठ रहा है कितनी गुड़िया और हैं जो पुड़िया के खेल में लिप्त हैं। ज़हर का ये धंधा बंद होगा या और फैलेगा। फिलहाल कटिहार में चर्चा सिर्फ इसी पुड़िया वाली गुड़िया की है।