
अरवल । बिहार सरकार के द्वारा युवा आयोग गठन करने का निर्णय ऐतिहासिक और स्वागत योग्य कदम है
अरवल सदर सत्येन्द्र रंजन । बिहार सरकार के द्वारा युवा आयोग गठन करने के निर्णय को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के अध्यक्षता में प्रेसवार्ता आयोजित की गई । प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा युवा आयोग गठन करने का निर्णय ऐतिहासिक और स्वागत योग्य कदम है , इसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाय वह कम होगा । उन्होंने ने कहा कि युवा आयोग गठन करने की मांग लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान सड़क से लेकर सदन तक बराबर आवाज उठाते रहे है , वो मांगे पूर्ण हुआ है । युवा आयोग गठन करने के लिए बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को हृदय से बहुत – बहुत आभार प्रेषित करता हूं । बिहार जैसे बहुल राज्य में युवाओं की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए एक स्वतंत्र मंच नही था । रोजगार , शिक्षा , खेल , तकनीकी विकास और अन्य क्षेत्रों में युवाओं को मार्गदर्शन देने वाली कोई संस्था नहीं थी । युवा आयोग के गठन से अब युवाओं की समस्याओं और समाधान पर सरकार का ध्यान केंद्रित एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चित होगी । प्रेसवार्ता में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद , पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र चंद्रवंशी , ज़िला प्रचार – प्रसार प्रमुख रमेश रजक , ज़िला उपाध्यक्ष नरेश पासवान , ज़िला महासचिव रमेश कुशवाहा , छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश आज़ाद , सत्यनारायण कुशवाहा मुख्य रूप से शामिल हुए ।