
कटिहार मे सफेद नशा के काला कारोबार करने वाले दो व्यक्तियों को फलका थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,
103 ग्राम स्मैक, एक देसी कट्टा, 19 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद, गिरफ्तार अपराधी बम बम यादव और देवेंद्र कुमार महतो का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है, एसपी वैभव शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अपराधी को पुलिस ने गेड़ाबारी से अमोल जाने के दौरान गिरफ्तार किया है, एसपी ने कहा कि इन दोनों का पहले से ही क्राइम इतिहास रहा है और यह क्षेत्र के नए अपराधी के रूप में पनप रहे थे फिलहाल फलका थाना पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
बाइट __ वैभव शर्मा (एसपी, कटिहार)