E-Paperबिहारराजनीति

चुनाव से पहले मोतीहारी भाजपा को लगा बड़ा झटका भाजपा नेता ने पार्टी छोड़ थामा वीआईपी का दमन

  • चुनाव से पहले मोतीहारी भाजपा को लगा बड़ा झटका भाजपा नेता ने पार्टी छोड़ थामा वीआईपी का दामन

 

 

जिसके अध्यक्षता में आयोजित होना था बड़ा सम्मेलन उसी में दे दिया पार्टी से इस्तीफा
भाजपा नेता शिवलाल सहनी के अध्यक्षता में कल आयोजित होना था मछुआरा सम्मेलन
कार्यक्रम से पहले ही पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा देकर थाम लिया वीआईपी का दमन
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पुर्वी चंपारण जिला भाजपा को बड़ा झटका लगा है भाजपा के मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवलाल साहनी ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए वीआईपी पार्टी का दामन थाम लिया है। बता दे कि भाजपा के द्वारा कल ही शिवलाल सहनी के अध्यक्षता में मोतिहारी के प्रेक्षा गृह में एक भव्य मछुआरा सम्मेलन का आयोजन होना था इसके पहले ही शिवलाल साहनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
आज मोतिहारी के एक निजी सभागार में वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए भाजपा के स्थानीय नेताओं पर जमकर हमला बोला और कहा कि मछुआ सम्मेलन को लेकर जब हम गांव-गांव भर्मण करने के दौरान अपने समाज के लोगों से मिल रहे थे उसे दौरान समाज के लोगों ने कहा कि भाजपा उनके साथ छलावा कर रही है मछुआ आयोग बनाकर समाज के लोगों को गुमराह किया जा रहा है मछुआरों को आयोग नहीं आरक्षण चाहिए इन्हीं सब बातों को देखते हुए आज हमने पार्टी से इस्तीफा देकर मछुआ समाज के नेता मुकेश साहनी को अपना नेता मानते हुए उनके हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया है
साथ ही उन्होंने काहा की हम क़रीब एक साल भाजपा जॉइन किया था और मुझे सांसद राधामोहन सिंह जी द्वारा मान- सम्मान की बात कही गई थी लेकिन मुझे यहाँ पता चला कि यहाँ तो सामन्तवादी लोग है जो अंग्रेजों जैसे व्यावहार करते है मल्लाह,पिछड़ा,अतिपिछड़ा और दलित समाज के नेताओं को हीन भावना से देखा जाता है और अपमानित किया जाता है ।
। सीधा मेरा कहना है कि भाजपा पिछड़ा,अतिपछड़ा और दलित समाज का कभी हितैषी नहीं हो सकता और राधामोहन सिंह इसका सबसे बड़ा दुश्मन है। मैं कई एक नेताओं की सार्वजनिक रूप से राधामोहन सिंह से अपमानित होते हुए देखा है ।
हम मल्लाह समाज से आते है
स्वाभिमान, सम्मान और सिद्धांत से समझौता नहीं कर सकते हैं। और आज से मेरा पार्टी वीआईपी पार्टी है और मेरा नेता श्री मुकेश साहनी जी है शिवलाल साहनी , पूर्व भाजपा नेता
वरुण सिंह , राष्ट्रीय सचिव वीआईपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!