
गया जिले के गुरूआ हाईस्कूल मैदान में गुरुवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की स्मृति में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 1970 में जगदेव बाबू ने जो नारा दिया था सौ में नब्बे शोषित है,धन -धरती और राज-पाट में नब्बे भाग हमारा है।उस नारे का सही लाभ समाज को नहीं मिला। कुछ लोगों समाजिक न्याय के नाम पर शासन तो किया, लेकिन असल में शोषित को न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब एनडीए की सरकार बनी,तब जाकर जगदेव प्रसाद के विचारों को जमीन पर उतारने की शुरुआत हुई। उन्होंने आगे कहा 0214 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत को सोने की चिड़िया से सोने का शेर बनाने का काम हुआ है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब बिहार में लालू राबड़ी की सरकार थी तब मात्र 20 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश होता था, लेकिन एनडीए शासन में अब यह बढ़कर 3,17 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। उन्होंने ने 2025 में एनडीए को फिर से सत्ता में लाकर 12 लाख सरकारी नौकरियों और 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का वादा भी किया।