
करपी स्थित निर्वाचन कार्यालय भवन में ब्लॉक स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आहुत की गई तथा एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माननीय प्रमुख संगीता देवी, बीडीओ रोहित कुमार, एमओआईसी डॉ. शशिकांत कुमार, सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, बीआरओ शबाना हारून, एलईओ एकता कुमारी, डीसीपीयू से संगीता कुमारी, राजीव कुमार, विश्वकर्मा, विकास पथ विक्रम के सचिव सत्येन्द्र कुमार शांडिल्य, राधाकृष्णन और कई पंचायत प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
सचिव सत्येन्द्र कुमार शांडिल्य ने समिति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। बीडीओ रोहित कुमार ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे बाल विवाह, बाल श्रम और बाल यौन शोषण के खिलाफ सजग रहें और संबंधित योजनाओं से बच्चों को जोड़ें। बाल विवाह को बाल यौन शोषण की श्रेणी में मानते हुए इस पर विशेष चिंता व्यक्त की गई।
कार्यक्रम में बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन राधाकृष्णन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ