
कुर्था एपीएचसी में जननी एंव बाल स्वास्थ्य हेतु दिया गया जच्चा बच्चा किट
कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी के द्वारा सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में संस्थागत प्रसव कराने वाली महिलाओं के लिए जननी एवं बाल स्वास्थ्य को लेकर जच्चा-बच्चा किट का वितरण किया। जच्चा-बच्चा किट में प्रसूता माताओं के लिए 11 प्रकार की और नवजात शिशु के लिए भी चार दवाएं दी जा रही है। साथ ही कांफेड (सुधा) के माध्यम से पोषक सामग्री जच्चा-बच्चा किट के जरिए प्रसूता को दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा किट को कुछ दिनों के बाद राज्य के सभी अस्पतालों में लागू किया जायेगा। राज्यस्तरीय योजना की शुरुआत को लेकर ऐतिहासिकता को देखते हुए किया गया है। इस संबंध में कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने कहा कि कहा कि स्वास्थ्य विभाग जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को 1400 रुपये की राशि भी दी जा रही है। इस योजना के तहत प्रतिदिन संस्थागत प्रसव कराने वाली महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से लाखो रुपये प्रतिदिन वितरण किया जा रहा है प्रसव कराने में जच्चा- बच्चा किट की क्या उपयोगिता है और इस दौरान किस प्रकार से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। इस मौके पर चिकित्सक चितरंजन कुमार समेत कई चिकित्सा कर्मी शामिल थे।