बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने बेगूसराय में राहुल गांधी पर सीधा-साधा निशाना
बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार आज बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने परिषदन मे एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होने सहकारिता बैंक के संबंध मे बताया की आज पुरे बिहार के दो सौ नब्बे प्रखंडो मे उनके तईस सहकारिता बैंक काम कर रहे है। जिसके द्वारा बिभिन्य तरह के बेहतर काम किए जा रहे है।इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में प्रेम कुमार ने बताया कि राहुल गांधी बिहार में क्राइम को लेकर जो सवाल खड़ा कर रहे हैं इसके लिए उनको अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। बिहार में आज से पहले जो सरकार चल रही थी उसे सरकार में क्या हो रहा था, उसे सरकार के पार्टनर राहुल गांधी भी थे। पिछले 15 वर्षों तक बिहार जंगल राज में बदल गया था। उसे दौरान हर व्यक्ति आतंक के साए में जी रहा था और लोग छह बजे के बाद अपने घरों से नहीं निकल पा रहे थे। ऐसा इसलिए था कि लोग डरे समय हुए थे कि कब उनकी हत्या हो जाएगी उनका अपहरण हो जाएगा या फिर कब उनकी जान चली जाएगी। इस दौरान बिहार में उद्योग बंद हो गई थी और अपहरण का उद्योग चालू हो गया था। उसे समय अपराधियों को सरकार की तरफ से संरक्षण दिया जा रहा था।उस बक्त कई ऐसे बहुवाली से थे जो सरकार से ऊपर थे। प्रेम कुमार ने कहां की बिहार में इस वक्त नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से चल रही सरकार में सुशासन का राज है, कोई भी अपराधीक घटना घटती है तो सरकार कारवाई करती है। उस समय की सरकार संरक्षण देने का काम करती थी। बताते चले की प्रेम कुमार बेगूसराय मे आज कई योजनाओ का शिलान्यास किया। जिसके बाद परिषदन मे एक प्रेसवार्ता का आयोजन करते हुए उक्त बाते कही। इस मौके पर उन्होंने कहां की बिहार देश का पहला राज्य है जहाँ महिलाओ को पचास प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
बाइट – प्रेम कुमार- मंत्री बिहार