
बकरीद पर्व को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
कुर्था (अरवल) मुस्लिम धर्मलंबियों का महान पर्व ईद उल अजहा बकरीद पर्व को लेकर कुर्था थाने में प्रभारी थानाध्यक्ष शमशेर आलम के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व समाजसेवियों को संबोधित करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि मुस्लिम धर्मलंबियों का महान पर्व ईद उल अजहा शांति व सौहार्द के साथ मनाएं पर्व के दौरान किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें क्योंकि अफवाहों का कोई सिर पैर नहीं होता है लोग झूठी अफवाह फैलाकर समाज में अशांति पैदा करना चाहते हैं वैसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है। साथ ही वैसे लोगों के संबंध में अगर किसी प्रकार की कोई जानकारी मिले तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दें। ताकि समय रहते उसे पर कार्रवाई किया जा सके बताते चले कि बकरीद पर्व इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12 बे महीने धु अल हिजा की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है यह तारीख रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने के लगभग 70 दिनों बाद आती है इस्लामी मान्यताओं के अनुसार पैगंबर हजरत इब्राहिम से ही कुर्बानी देने की प्रथा शुरू हुई थी। इस मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष के अलावा पीएसआई स्मिता उपाध्याय, रिंकू कुमारी चंद्रदेव महतो, अमित कुमार साथ ही जमालुद्दीन अंसारी नगीना राम,उप पार्षद रविंद्र कुमार, अशोक चौरसिया समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।