विश्व पर्यावरण दिवस पर भागलपुर में विशेष पहल अधिकारियों ने लगाए फलदार वृक्ष, मतदाताओं को भी दिया पर्यावरण का संदेश
भागलपुर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भागलपुर में एक सराहनीय पहल देखने को मिली जिले के सुंदरवन क्षेत्र में जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों ने फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया भागलपुर के सुंदरवन इलाके में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, एसडीएम विकास कुमार और वन विभाग के अधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे सभी ने मिलकर आम, अमरूद, लीची जैसे फलदार वृक्ष लगाए जिलाधिकारी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने माता, पिता और परिवार के किसी सदस्य के नाम पर एक पेड़ लगाना चाहिए जब उस पेड़ में फल लगेंगे तो यह पेड़ हमारे अपनों की याद दिलाएगा जिलाधिकारी ने एक और महत्वपूर्ण संदेश दिया उन्होंने कहा कि हर मतदाता को मतदान के दिन एक वृक्ष लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण के साथ-साथ लोकतंत्र की जड़ों को भी मजबूती मिले।वृक्षारोपण के जरिए पर्यावरण को बचाने और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का यह प्रयास, निश्चित ही एक मिसाल कायम करता है
बाइट — डॉक्टर नवल किशोर चौधरी जिला अधिकारी भागलपुर