
शहरतेलपा थाना की कार्रवाई: पाँच फरार वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय को भेजा गया 
शहरतेलपा (अरवल)। शहरतेलपा थाना पुलिस ने फरार चल रहे पाँच वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में की गई।पुलिस टीम ने भोगापुर, महावीरगंज और अवगिला क्षेत्रों में छापेमारी कर सभी वारंटियों को विधिवत गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में महावीरगंज के जीतेन्द्र यादव और मधेश्वर यादव, उसरी बाजार के विजय शर्मा और संजय शर्मा, तथा एक अन्य वारंटी अवगिला से पकड़ा गया।कार्रवाई में एस .आई राजेश कुमार सहित थाना के सभी पुलिस कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।इस अभियान को पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन का भरोसा और मजबूत हुआ है।



