
रील बनाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत, एक गंभीर
कोंच। इस्माइलपुर–गुरारू रेलखंड के बीच मंझियावां गांव के पास सोमवार की दोपहर लगभग 12:10 बजे ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज गुरारू के डॉ. लालजी यादव के निजी क्लीनिक में चल रहा है।घटना के संबंध में बताया गया कि मंझियावां गांव निवासी सुरेंद्र पासवान के घर छठ पूजा और उनके पोते का मुंडन संस्कार चल रहा था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गौतम कुमार (17 वर्ष) पिता शिव कुमार, ग्राम खगड़ी बिगहा (परैया) और रंजीत कुमार (11 वर्ष) पिता मुन्ना पासवान, ग्राम पाली थाना कोंच अपने अन्य मित्रों के साथ पास स्थित रेलवे लाइन पर रील बनाने गए थे। इसी दौरान एक एक्सप्रेस ट्रेन अचानक आ गई और तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में गौतम और रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बिपिन कुमार (15 वर्ष) पिता सीता पासवान, ग्राम प्राणपुर (परैया) गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि बिपिन की जान मंझियावां गांव की एकता कुमारी नामक लड़की की सूझबूझ से बची, जिसने किसी तरह उसे पटरी से हटाया। देर रात दोनों मृतकों का परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के बाद दोनों गांवों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।




