
महावीर कैंसर संस्थान पटना द्वारा तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।
कुर्था (अरवल) महावीर कैंसर संस्थान पटना द्वारा अरवल जिले के वंशी प्रखंड स्थित मंझियावां ओड़बीघा और कुर्था प्रखंड स्थित नरही गांव में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।जांच के दौरान सहभागिता लेने वाले मरीजों का ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर हाइट वेट लिया गया साथ हीं खान पीने से संबंधित परहेज भी बताए गए कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए जागरूक भी किया गया उसके साथ-साथ डायबिटीज उच्च रक्तचाप स्क्रीन की समस्या पेट की समस्या इत्यादि पर भी बात की गई। जांच टीम का नेतृत्व कर रहे महावीर कैंसर संस्थान के डॉक्टर अभिनव साइंटिस्ट ने बताया कि तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण का उद्देश्य लोगों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करना था जिसमें लोगों से उनके बाल नाखून खून पेशाब और खाद्य सामग्री जैसे चावल दाल गेहूं आलू मिट्टी और पीने का पानी जांच के लिए सैंपल लिया गया। जांच का उद्देश्य खाने-पीने में हो रहे मिलावट और उससे शरीर पर पड़ रहा है प्रभाव और बढ़ती रोग की दर को ध्यान में रखकर किया गया यह जांच भारत सरकार द्वारा वित्त प्रतित है भारत सरकार के इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च के प्रोजेक्ट जो महावीर कैंसर संस्थान को प्राप्त है उसका तीसरा वर्ष है पिछले दो वर्षों में अरवल के विभिन्न जगहों पर इस जांच का आयोजन किया गया और कुल आठ जिलों को इस जांच हेतु सम्मिलित किया गया है जिसमें अरवल जहानाबाद नालंदा शामिल है। इस मौके पर महावीर कैंसर संस्थान के डॉक्टर अरुण कुमार,डॉक्टर अशोक कुमार घोष एवं जाँच टीम के सदस्य विद्या कुमारी,मेघा कुमारी, प्रशांत कुमार,मृत्युंजय राजा एवं अंजलि शामिल थे।
				
					



