
जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार कुंती देवी बोलीं – जीत मिली तो पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई पर होगा पहला काम

अरवल। विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी कुंती देवी ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें जीत का अवसर दिया तो वे सबसे पहले पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सिंचाई की समस्याओं को दूर करने पर काम करेंगी। उन्होंने बताया कि अरवल क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए बाहर जाते हैं, जिसे रोकना उनकी प्राथमिकता होगी। स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और युवाओं के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे ताकि उन्हें अपने जिले में ही रोजगार मिल सके।कुंती देवी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सरकारी विद्यालयों में बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। किसानों के हित में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार कर खेती को आसान और लाभकारी बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि वे लगातार 15 वर्षों तक प्रखंड प्रमुख रही हैं और इस दौरान कई जनकल्याणकारी कार्य किए हैं, जिनसे जनता संतुष्ट है। उन्होंने दावा किया कि अरवल के हर गांव में उनके काम की सराहना की जाती है और जनता उनके साथ है। कुंती देवी ने कहा कि इस बार जन सुराज पार्टी की जीत तय है और वे अरवल को विकास की नई दिशा देंगी।




