
गुरारू के घटेरा में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद की जनसभा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल हुए शामिल

गुरारू (गया)। गुरारू प्रखंड के घटेरा खेल मैदान में शनिवार को गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद के समर्थन में विशाल जनसभा आयोजित की गई। इससे पूर्व उपेंद्र प्रसाद ने टिकारी अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल हुए। वे हेलीकॉप्टर से गुरारू के कोंची मैदान में उतरे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात वे सड़क मार्ग से घटेरा मैदान पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री पटेल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बिहार में भी एनडीए की सरकार बनने से विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राणा रंजीत सिंह ने की जबकि संचालन राजदेव प्रसाद राजू ने किया। मौके पर पवन कुमार, चौधरी मांझी, संजय चंद्रवंशी, सुनील कुमार, नीतीश कुमार, संजय शर्मा, रामजतन यादव, मंटू शर्मा, निशांत कुमार, आनंदी शर्मा, रूबी देवी, विजय प्रसाद, लोहा सिंह, न्यूटन पासवान, अनिल शर्मा, सुरेंद्र चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।




