
गोवर्धन पूजा पर बकेया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन, अमृता कुमारी ने किया उद्घाटन
अरवल (सरौती पंचायत)। ग्राम बकेया में गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर बुधवार को एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय गोपाल पासवान की पत्नी अमृता कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति, एकता और सद्भावना का प्रतीक पर्व है। इस त्योहार से समाज में प्रेम, सहयोग और भाईचारे का संदेश प्रसारित होता है।वही सरौती ग्राम में कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे जिनमें पूर्व मुखिया रविन्द्र गोप, मुन्ना शर्मा, जयंत गोप, रविंद्र कनोजिया, अशोक सम्राट, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र यादव, मुखिया प्रत्याशी अमृता बौद्ध, दिनेश जी एवं शंभु जी शामिल थे। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और ग्रामीणों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं।सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीत, लोकनृत्य और नाटक प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। पूरे गांव में उल्लास और धार्मिक भावना का वातावरण बना रहा। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल परंपराओं का संरक्षण होता है, बल्कि नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर भी मिलता है।कार्यक्रम के सफल आयोजन में गांव के युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।




