
घर का ताला तोड़कर चोरों ने ढाई लाख नगद व 8 लाख के गहने चुराए
कुर्था (अरवल) स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्था बाजार स्थित नगर पंचायत के वार्ड संख्या छः में घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के गहने व नगद की चोरी कर ली! प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था निवासी नूर मोहम्मद आलम के पुत्र सगीर आलम जो पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद करके ससुराल में शादी समारोह में शिरकत करने गए थे।

तभी चोरों ने देर रात मौके का फायदा उठाते हुए घर के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर घर में रखें गहने व नगद उड़ा लिए इस संबंध में गृह स्वामी शगीर आलम ने बताया कि हमलोग पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शिरकत करने गए थे गुरुवार को बारात आनी थी बारात की तैयारी कर रहे थे तभी गुरुवार के अहले सुबह हमारे पिता व छोटे भाई ने दूरभाष पर सूचना दी कि तुम्हारा घर का ताला टूटा हुआ है सूचना के बाद हम घर पर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर के बक्से में रखें ढाई लाख रुपया जो धनतेरस में सामान लाने की तैयारी कर रहे थे की शादी समारोह से लौटने के बाद धनतेरस का सामान लाएंगे और बेचेंगे साथ ही मेरी पत्नी की लगभग 8 लाख रुपए की गहने भी इस बक्से में रखा हुआ था

चोरों ने सारे गहने व पैसे गायब कर दिए हालांकि हमारे पिता ने 112 नंबर को कॉल करके सूचना दी सूचना पाते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुचे उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने को देकर दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है इस संबंध में पूछे जाने पर कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है आवेदन नहीं आया है आवेदन आते ही मामले की तहकीकात की जाएगी।
				
					




