
अरवल में बदलाव की बयार: जन सुराज की उम्मीदवार कुंती देवी को जनता का अपार समर्थन
अरवल। जन सुराज पार्टी की विधानसभा उम्मीदवार कुंती देवी ने बुधवार को कोरियन पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्हें जनता का अपार स्नेह, विश्वास और समर्थन मिला। गांव-गांव में लोगों ने उनका स्वागत कर जन सुराज पार्टी के प्रति भरोसा जताया।कुंती देवी ने कहा कि अरवल की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार जन सुराज का संदेश हर घर तक पहुँच चुका है। उन्होंने बताया कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और पलायन जैसी प्रमुख समस्याओं पर प्राथमिकता से काम करेंगी।पूर्व में प्रखंड प्रमुख के रूप में लंबे समय तक सेवा दे चुकीं कुंती देवी ने कहा कि उनके कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए, वही जनता के विश्वास की असली पूंजी है। उन्होंने लोगों से जन सुराज पार्टी को मजबूत करने और अरवल को नए विकास पथ पर ले जाने का आह्वान किया।जनता के उत्साह से यह साफ है कि अरवल अब बदलाव के रास्ते पर चल पड़ा है और कुंती देवी इस परिवर्तन की प्रतीक बनकर उभरी हैं।




