
अरवल जिला प्रशासन और विकास पथ विक्रम के संयुक्त प्रयास से बाल श्रम रेस्क्यू ऑपरेशन सफल, FIR दर्ज

अरवल। अरवल जिला प्रशासन के नेतृत्व में विकास पथ विक्रम, अरवल (बिहार) की टीम द्वारा एक विशेष रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें एक बाल श्रमिक को सकुशल छुड़ाया गया। यह अभियान श्रम संसाधन विभाग के समन्वय से संचालित हुआ।इस ऑपरेशन में अरवल सदर प्रखंड की श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सपना कुमारी, कुर्था से प्रवीण कुमार, करपी से एकता कुमारी, तथा सोनभद्र बंशी सूरजपुर की श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभा कुमारी सक्रिय रूप से शामिल रहीं। वहीं विकास पथ विक्रम के सचिव सत्येंद्र कुमार शांडिल्य और उनकी टीम ने स्थानीय सहयोग प्रदान किया।रेस्क्यू के बाद बाल कल्याण समिति (CWC) के सदस्य गौतम पासवान ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बच्चे को चाइल्ड होम भेजने की व्यवस्था की।

साथ ही, जिस प्रतिष्ठान में बाल श्रम कराया जा रहा था, उस पर एफआईआर दर्ज की गई है।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बाल श्रम निवारण अधिनियम के तहत दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं विकास पथ विक्रम के सचिव सत्येंद्र कुमार शांडिल्य ने कहा कि संगठन का लक्ष्य है “हर बच्चे को शिक्षा और सम्मान का अधिकार दिलाना।”यह रेस्क्यू अभियान न केवल एक बच्चे को शोषण से मुक्त कराने में सफल रहा, बल्कि जिले में बाल श्रम के विरुद्ध प्रशासन और समाज की साझी जिम्मेदारी को भी सशक्त रूप से सामने लाया।
				
					



