विधायक विनय यादव ने किया सड़कों का शिलान्यास

विधायक विनय यादव ने किया सड़कों का शिलान्यास
गुरारू। रविवार 28 सितम्बर को गुरुआ के राजद विधायक विनय कुमार यादव ने दोपहर 1 बजे नए सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने डबूर पंचायत के अमवां गुमटी से मोती बिगहा गांव तक सड़क निर्माण कार्य तथा बरोरह पंचायत के अलीगंज-बरोरह रोड में गिदरा पुल से जगदेव नगर तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि सड़कें गांवों के विकास और संपर्क का प्रमुख साधन होती हैं, इसलिए इन क्षेत्रों के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एनडीए सरकार पर निशाना साधा और क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। शिलान्यास कार्यक्रम में डबुर मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, विधायक प्रतिनिधि दीपू यादव, बरोरह पंचायत के मुखिया पति अनिरुद्ध प्रसाद यादव, उमेश यादव, उदय यादव, बालेश्वर यादव, संजय यादव सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे। लोगों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर विधायक का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि तय समय पर गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण होगा।
				
					


