
सीता जीविका महिला संकुल संघ की बैदराबाद बैठक में मानदेय बढ़ोतरी व रिकॉर्ड प्रबंधन पर जोर
अरवल। सीता जीविका महिला संकुल संघ की ओर से बैदराबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें 6 पंचायत के करीब 100 सीएम दीदियों ने हिस्सा लिया। बैठक का संचालन संकुल संघ की अध्यक्ष मोनी देवी ने किया।बैठक में बीपीएम राजीव रंजन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी सीएम दीदियों का मानदेय बढ़ा दिया गया है, जिससे अब जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दीदी को बुक्स का रिकॉर्ड सही तरीके से संधारित करना होगा। साथ ही मासिक प्रतिवेदन समय पर जमा करने और नियमित बैठकें आयोजित करने की अपील की।इस अवसर पर एरिया कोऑर्डिनेटर अभय कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि महिला संकुल संघ के कार्यों को और सशक्त बनाने की दिशा में यह बैठक मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से समाज में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का नया संदेश जाएगा।बैठक में शबनम परवीन, सीसी शशि भूषण विश्वकर्मा, रजनति कुमारी, मास्टर बुक कीपर सुभाष कुमार, बुक कीपर मंडल कुमार, एमआरपी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ काम करना ही संघ की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।इस बैठक के माध्यम से यह संदेश भी गया कि जीविका कार्यक्रम से जुड़ी महिलाएं न केवल आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर हो रही हैं, बल्कि अपने संगठनात्मक कौशल और नेतृत्व क्षमता से समाज को नई दिशा भी दे रही हैं।