सांसद प्रतिनिधि राजू रंजन पासवान सह श्रीमती उर्मिला देवी फाउंडेशन के अध्यक्ष अपने पिता के पुण्यतिथि पर दलितों को खिलाया खाना

सांसद प्रतिनिधि राजू रंजन पासवान सह श्रीमती उर्मिला देवी फाउंडेशन के अध्यक्ष अपने पिता के पुण्यतिथि पर दलितों को खिलाया खाना
को श्रद्धांजलि सभा और सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया राजू रंजन पासवान – सांसद प्रतिनिधि सह अध्यक्ष, श्रीमती उर्मिला देवी फाउंडेशन, अरवल) के पिता स्वर्गीय रामदीप पासवान जी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर रखा गया।इस मौके पर स्व. रामदीप पासवान जी को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व और समाज सेवा की भावना को लोगों ने नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुई और उसके बाद जरूरतमंद व महादलित परिवारों के बीच भोजन वितरण किया गया।
जनकपुर धाम में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। स्थानीय जनता ने कहा कि स्व. रामदीप पासवान जी हमेशा गरीबों, वंचितों और समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने के लिए तत्पर रहते थे। उनकी याद में इस तरह का आयोजन उनकी सोच और विचारधारा को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।इस अवसर पर मौजूद लोगों ने कहा कि रामदीप पासवान जी के आदर्श और त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे राजद नेता अरमान कादरी 
राहुल यादव विलेश कुशवाहा शिक्षक विकास पासवान रवि यादव सोना लाला इसके अलावा भी कई स्थानीय लोग और गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे जिन्होंने स्व. रामदीप पासवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और गरीब परिवारों के बीच भोजन वितरण में सहयोग किया।
इस मौके पर राजू रंजन पासवान ने कहा कि “मेरे पिता जी हमेशा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने और दूसरों के दुख-दर्द में भागीदार बनने की सीख देते थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सबने उन्हीं की सोच को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया है। उनका आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहेगा।”
				
					



