
पासवान चेतना मंच के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री का 111 वा जयंती मनाई गई
अरवल । जिला मुख्यालय में पासवान चेतना मंच अरवल के तत्वाधान में बिहार के प्रथम दलित मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी की 111वीं जयंती मंच के संयोजक रामाधार पासवान की अध्यक्षता में धूमधाम से मनायी गयी l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरवल के लोकप्रिय विधायक कॉ महानंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया l
 
उन्होंने उद्घाटन भाषण में कहा कि जब केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र, आरक्षण एवं संविधान पर हमला करती है तब स्वर्गीय शास्त्री के जीवन संघर्ष बरबस याद आ जाती हैl साथ ही मंच के कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा की आप लोग संविधान के रक्षा की लड़ाई मजबूती से लड़ीये l जयंती समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अरवल के जिला योजना पदाधिकारी भरत पासवान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये दलित समाज को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर समाज को जागरूक करने की बात कही l समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने कहा की पासवान समाज हमेशा समाज का रक्षक रहा है l भारत सरकार से पासवान रेजिमेंट के गठन की करने की मांग करते हैं l हमलोगो का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान रहा है l स्वर्गीय शास्त्री का जीवन हमेशा गरीबों,दलित एवं शोषितो के लिए समर्पित रहा l वे एक कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार राजनेता थे l जिनकी मृत्यु के बाद परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे
 
lआज भी उनका परिवार फटे हाली का जीवन गुर्जर कर रहा है l समारोह में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता वशिष्ठ पासवान, जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान, कुर्था पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान, रामप्रवेश पासवान रमेश पासवान सिंटू कुमार विनय पासवान विनोद कुमार साहनी पूर्व पंचायत समिति सत्येंद्र पासवान उर्फ व्यास जी अशोक पासवान विकास पासवान, लालबदन पासवान,मुंगेश्वर पासवान तपसी राम सिकंदर पासवान, पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी दिव्या भारती पूर्व मुखिया शिवकुमार पासवान अलख पासवान, सिकंदर पासवान सहित मंच के सैंकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l भाकपा माले नेता काo उपेंद्र पासवान के द्वारा मंच संचालन किया गया जबकि राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश पासवान सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश पासवान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त कियाl
				
					



