किन्नर समाज को मिला हक़: सपना को जिला बाल संरक्षण इकाई ने दिया पहचान प्रमाण पत्र

किन्नर समाज को मिला हक़: सपना को जिला बाल संरक्षण इकाई ने दिया पहचान प्रमाण पत्र
अरवल। सामाजिक मुख्यधारा से लंबे समय से अलग-थलग रहे किन्नर समाज को अब धीरे-धीरे अपने अधिकार और मान्यता मिलने लगी है। इसी कड़ी में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजन कुमार ने अरवल जिले की किन्नर समुदाय से जुड़ी सदस्य सपना किन्नर को किन्नर प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सपना ने प्रमाण पत्र पाकर खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनकेआत्मसम्मान और समाज में पहचान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सहायक निदेशक राजन कुमार ने इस दौरान सपना को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि उन्हें या उनके समुदाय को किसी प्रकार की परेशानी या भेदभाव का सामना करना पड़े तो वे सीधे जिला बाल संरक्षण इकाई में आकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार और प्रशासन सभी नागरिकों को समान अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।यह पहल न केवल किन्नर समुदाय को उनका अधिकार दिलाने का कार्य है, बल्कि समाज में उन्हें बराबरी का दर्जा देने की ओर भी एक मजबूत संदेश है। अरवल में यह कदम सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी शुरुआत मानी जा रही है।