E-Paperधर्मबिहारलोकल न्यूज़
ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न

ईद-ए-मिलादुन्नबी का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न
कुर्था (अरवल) पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाने वाला ईद-ए-मिलादुन्नबी पर्व शुक्रवार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस मौके पर जुलूस पिंजरामा से उठकर सजीवन दरगाह, मोतीपुर, धमाल होते हुए पुनः पिंजरामा लौटा। पूरे मार्ग में लोगों ने जुलूस का स्वागत किया और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।इस अवसर पर मनौवार मालिक, यहिया मालिक, गौहर मालिक और हमीद राजा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुर्था पुलिस की टीम सक्रिय रही, जिसमें प्रभारी थानाध्यक्ष स्मिता उपाध्याय विशेष रूप से मुस्तैदी के साथ मौजूद रहीं। पुलिस और प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न हुआ।