
अरवल में सड़क हादसा: वार्ड संख्या 6 के तीन बच्चे घायल, विधायक महानंद सिंह पहुंचे अस्पताल
अरवल जिले के वार्ड संख्या 6 में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया गया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों की टीम ने बच्चों का इलाज शुरू कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक महानंद सिंह स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि बच्चों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। विधायक ने अस्पताल प्रशासन को साफ निर्देश दिया कि इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और बच्चों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
विधायक ने आगे कहा कि दुर्घटना में घायल हुए बच्चों के इलाज में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से लगातार बच्चों की स्थिति की निगरानी करने को कहा।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में चिंता का माहौल है। लोग बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की भी मांग कर रहे हैं