
अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस आक्रोशित, कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरेगी पार्टी
गोपालगंज जिले में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के सक्रिय सदस्य राकेश राय पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी माता के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। पोस्ट में जिस तरह कीअभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है उसे लेकर पूरे जिले में रोष व्याप्त है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकतांत्रिक समाज में रहते हुए कोई भी जिम्मेदार नागरिक इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता।कांग्रेस नेताओं ने इसे न केवल राहुल गांधी का अपमान बताया है, बल्कि पूरे देश और लोकतंत्र का अपमान करार दिया है। इस घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस के स्थानीय नेता आदित्य पासवान ने नेतृत्व संभालते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने राकेश राय के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने और गिरफ्तारी की मांग की है।आदित्य पासवान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो गोपालगंज कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और पूरे बिहार में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस लड़ाई में कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी दलों के नेता भी जुड़ेंगे और लोकतंत्र व समाज की गरिमा बचाने के लिए संघर्ष करेंगे।कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं है कि कोई भी व्यक्ति अपमानजनक टिप्पणी करे। ऐसी घटनाएं समाज में नफरत और वैमनस्य फैलाने का काम करती हैं, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुल मिलाकर, इस विवाद ने गोपालगंज से लेकर पूरे बिहार की राजनीति को गर्मा दिया है और अब सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी है