समाजसेवा की परंपरा को याद कर भावुक हुई सरौती पंचायत, अमृता कुमारी ने दी श्रद्धांजलि

समाजसेवा की परंपरा को याद कर भावुक हुई सरौती पंचायत, अमृता कुमारी ने दी श्रद्धांजलि
सरौती पंचायत में समाजसेवा के लिए प्रसिद्ध श्रीकांत शर्मा उर्फ पहलवान जी के स्वर्गवास के उपरांत आयोजित ब्रह्मभोज कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र का माहौल गमगीन रहा। दिवंगत शर्मा जी के निधन से स्थानीय समाज को गहरी क्षति पहुँची है। उनके ब्रह्मभोज में पंचायत एवं आसपास के गाँवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सरौती पंचायत की भावी मुखिया उम्मीदवार अमृता कुमारी भी उपस्थित हुईं। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। रघुवर शर्मा एवं परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अमृता कुमारी ने कहा कि पहलवान जी का जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। वे हमेशा गरीबों, वंचितों और जरूरतमंदों की मदद करने में आगे रहते थे।
अमृता कुमारी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा पंचायत परिवार परिवारजनों के साथ है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस गहन पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी दो मिनट का मौन रखकर पहलवान जी को श्रद्धांजलि दी और उनके अधूरे सपनों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया
				
					



