
“प्रमंडलीय कार्यक्रम में अरवल के शिक्षकों को किया गया सम्मानित”
अरवल, बिहार “द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर” द्वारा आयोजित प्रमंडलीय सम्मान समारोह में अरवल जिले के कई शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह समारोह शिक्षकों की समाज में भूमिका और योगदान को पहचान देने हेतु आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. सिद्धअर्थ थे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। डॉ. सिद्धअर्थ ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं और उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों में प्रियांका कुमारी, रवीरंजन कुमार, पूजा कुमारी, नीलम कुमारी, धनअंजय कुमार, रीता दयाल, मायाशंकर कुमार, इशरत बनो और सुफ़रा आलिया का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।
इन सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट शिक्षण कार्य, विद्यार्थियों में सकारात्मक बदलाव लाने की भूमिका और सामाजिक सरोकारों में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।समारोह में शिक्षकों की सराहना की। यह कार्यक्रम अरवल जिले के शिक्षा क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण था।
				
					


