E-Paperबिहारलोकल न्यूज़
		
	
	
मसदपुर में एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, भाजपा नेताओं ने पहुंचकर जताया शोक

मसदपुर में एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, भाजपा नेताओं ने पहुंचकर जताया शोक
अरवल जिले के मसदपुर गांव में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत की सूचना मिलते ही भाजपा कोशी प्रखंड क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, भाजपा वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा, भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार यादव, विकास कुमार यादव तथा बिट्टू दुबे मौके पर पहुंचे।नेताओं ने मृतक बच्चों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना अत्यंत हृदयविदारक है और परिवार के इस अपूरणीय क्षति में पार्टी व कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं।
रिपोर्ट =गौरव कुमार अरवल
				
					



