
करपी में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति गठित, बच्चों की सुरक्षा हेतु जनप्रतिनिधि व आंगनबाड़ी एकजुट
करपी प्रखंड के एक आंगनबाड़ी केंद्र में पंचायत स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया द्वारा किया गया विकास पथ विक्रम के सचिव सत्येंद्र कुमार शांडिल्य के द्वारा विधिवत रूप से समिति का गठन किया। इस दौरान संबंधित पंचायत के मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका–सहायिका, वार्ड प्रतिनिधि, शिक्षकों व स्थानीय समाजसेवियों की उपस्थिति रही।बैठक में बच्चों की सुरक्षा, पोषण, शिक्षा और अधिकारों को केंद्र में रखते हुए ठोस कार्ययोजना पर सहमति बनी। प्रमुख फैसलों में बाल विवाह व बाल श्रम रोकथाम के लिए ग्रामस्तरीय निगरानी दल बनाना, स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान कर पुनः नामांकन कराना, कुपोषण उन्मूलन हेतु घर-घर पोषण परामर्श, तथा किशोर-किशोरियों के लिए स्वास्थ्य एवं करियर उन्मुख जागरूकता सत्र शामिल हैं। आपात स्थिति हेतु चाइल्डलाइन 1098 का व्यापक प्रचार करने और प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर “बाल संरक्षण दीवार” व शिकायत पेटी लगाने का निर्णय लिया गया।सत्येंद्र कुमार शांडिल्य ने कहा कि “समिति का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा शोषण, हिंसा या उपेक्षा का शिकार न हो।” बैठक में मासिक समीक्षा बैठक, व्हाट्सऐप समन्वय समूह तथा विद्यालय–आंगनबाड़ी–पंचायत के त्रि-स्तरीय तालमेल की रूपरेखा भी तय हुई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने सामूहिक संकल्प लिया कि पंचायत को बाल-मैत्री बनाने के लिए मिलकर सतत प्रयास किए जाएंगे। अगली बैठक अगले माह इसी केंद्र पर आयोजित होगी।
				
					



